लखनऊ में होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए,


लखनऊ में होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए,

अनिल कनौजिया 

बाराबंकी सिरौलीगौसपुर। कस्बा बदोसरांय में पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। यह बैठक 25 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई थी, जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


अवस्थी ने कार्यकर्ताओं को बताया कि सभी कार्यकर्ता और लाभार्थी सुबह 7 बजे बसों द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि बस में जाने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता और लाभार्थी का नाम, पता और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से नोट किया जाए।

यह जानकारी वापसी के समय संपर्क स्थापित करने और उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए आवश्यक है। पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर और बैनर भी सौंपे और समय पर लखनऊ पहुंचने का आग्रह किया।

इस अवसर पर, सिरौलीगौसपुर मंडल महामंत्री अमित भैया राम जी, जिला प्रतिनिधि प्रहलाद कुमार विमल,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकारिणी सदस्य आलोक कनौजिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।